Related Songbooks:

पास था तो समझा नहीं, दूर हो तो है तेरी कमी

पास था तो समझा नहीं, दूर हो तो है तेरी कमी – 2
तुझसे दूर जाके जाना करीब से तुझे,
है क्या ऐहमियत जो तेरी, जिन्दगी में मेरी …..
हे पिता, हे पिता बिन तेरे हुॅु ही मैं क्या – 2

मै तो तेरे साथ था हुॅु और रहुॅंगा
छोड़े ज़माना तुझको मैं ना त्यागुगंा – 2
रचना है तू मेरी ऐसे कैसे भुल जाउ तुझे
मुझसे ही तू बना कैसे देखु मैं बिखरते तुझे

लौट आ …. लौट आ ….
वास्ता है मेरा लौट आ – 2

सताया हुॅं रूलाया हुॅं कई बार दिल तेरा दुखाया हुॅं
आज्ञा पे तेरे प्यार को जान कर देख मैं लौट आया हुॅं
मैं योग्य तो नहीं पर कर दे माफ मुझे
अपने दिल मे ना सही चरणों में जगह दे मुझे
हे पिता, हे पिता बिन तेरे हुॅु ही मैं क्या …

share this