छु लिया छु लिया, येशु ने छु लिया – 2
जुड़ गया ज़िन्दगी से नया सिलसिला
हर घड़ी हर जगह गाओ हाल्लेलुया
हाल्लेलुया ….
1. दिल था वीरान थल, येशु जीवन का जल
मुझको मिलता गया, मेरी मुश्किल का हल
मैंने खोया था जो वो मुझे मिल गया
हर घड़ी हर जगह गाओ हाल्लेलुया
2. मुझको पाकीज़गी, उन येशु ने दी
मेरी बिगड़ी हुई, बात बनती गई
रास्ता खुल गया फिर मुलाकात का
हर घड़ी हर जगह गाओ हाल्लेलुया
3. मेरी उम्मीद को, मिल गए दो जहाॅं
एक नई है ज़मी, एक नया आसमा
दर खुला रूह में अब्दी आराम का
हर घड़ी हर जगह गाओ हाल्लेलुया