Related Songbooks:

आ गया हूॅं, मैं खुदावन्द, सुन ले मेरी ये दुआ

आ गया हूॅं, मैं खुदावन्द, सुन ले मेरी ये दुआ
धो लहू से भर दे रूह से, पाक मुझको और बना

1. सिरजनहार है तू परवरदिगार है तू शाहों का शहनशाह
सब का है सब कुछ ही तू – 2

आसमा के तले और न कोई मिले – 2
सारी दुनिया को ले जो बचा
आ गया हूॅं, मैं खुदावन्द …..

2. दुश्मन शैतान है करता हैरान है
लेकिन फज़ल तेरा, मेरा सायबान है – 2
जलती तीर उसके बारिश की मान्दित बरसे – 2
मुझको ना कर सके तुझ से जुदा
आ गया हूॅं, मैं खुदावन्द

share this